आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची पुलिस ने फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में सिटी एसपी ने रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड में ऐसे कई यूट्यूब न्यूज चैनल, न्यूज पोर्टल, न्यूज एप, इंटरनेट वेबसाइट हैं, जो सूचना और जनसंपर्क विभाग से सूचीबद्ध नहीं हैं। इस तरह के चैनल में चार-पांच लोग काम करते हैं और उस चैनल का आइडी कार्ड धारण कर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हैं। इनका कोई भी पंजीकृत कार्यालय नहीं होता है। ये लोग अपने आपको चैनल का पत्रकार और संपादक बताते हुए विधि-व्यवस्था, शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों पर दबाव भी डालने का प्रयास करते हैं। इनके द्वारा कई बार भ्रामक और गलत ढंग से खबरों को प्रकाशित करने की बात सामने आयी है। इस विषय पर विचार-विमर्श के लिए सिटी एसपी आॅफिस में उपस्थित होने का कष्ट किया जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version