रांची। रांची लोकसभा में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एमसीसी कोषांग द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इधर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कई मामले सामने आये हैं। सदर अनुमंडल रांची क्षेत्र अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के 16 मार्च से 18 मई 2024 तक 2579 मामले दर्ज हुए हैं।
रांची जिला अंतर्गत दीवार लेखन, पोस्टर-बैनर और अन्य से संबंधित कुल 2579 मामले रिकॉर्ड किये गये, जबकि प्राइवेट प्रॉपर्टी में दीवार लेखन, पोस्टर-बैनर और अन्य से संबंधित कुल 229 मामले रिकॉर्ड किये गये। वाहनों के दुरुपयोग का एक मामला दर्ज किया गया। बिना अनुमति बैठक से संबंधित कुल सात मामले आये। छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वाहन जांच के दौरान कैश बरामदगी-नकद वितरण से संबंधित 21 मामले रिकॉर्ड किये गये। 19 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 13 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है और नौ को थाना हाजिरी करायी गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version