रांची। नामकुम थाना क्षेत्र में बीते 13 मई की रात दस बजे सिदरौल सिंदवार टोली से अपहृत सुकरा उरांव को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। सुकरा उरांव की बरामदगी कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत होचर से हुई है। पुलिस ने अपहरणकर्ता प्रकाश टोपनो को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस के पहुंचते ही अपहरण में शामिल अन्य चार युवक फरार हो गये। फिलहाल पुलिस प्रकाश टोपनो से पूछताछ कर रही है।
बता दें जमीन की खरीद-बिक्री के पैसे को लेकर प्रकाश एवं सुकरा में विवाद हुआ था। उसके बाद 13 मई की रात प्रकाश अन्य लोगों के साथ सुकरा के घर पहुंचा एवं उसे अपने साथ ले गया। प्रकाश ने छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये की मांग की थी। डरी सहमी पत्नी ने तीन दिन तक पति के लौटने का इंतजार किया। तीन दिन बाद भी नहीं लौटने पर स्थानीय लोगों के कहने पर 16 मई को थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया, जिसे बाद में प्राथमिकी में बदला गया एवं शुक्रवार की देर रात सुकरा को होचर से बरामद किया गया।