सिमडेगा। पुलिस ने शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में नशीले कैप्सूल कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित साप्ताहिक बाजार में कपड़े दुकान की आड़ में यह कारोबार करता था। पुलिस ने इसके पास से 38 पत्ता में 304 पेइवॉन स्पा प्लस और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित मो. दानिश सिमडेगा थाना क्षेत्र के नूर मुहल्ला खैरनटोली का रहने वाला है। सूचना मिली थी कि साप्ताहिक बाजार टाड़ में कपड़ा दुकान खोलकर दानिश नाम का एक लड़का नशीले कैप्सूल की चोरी-छिपे बिक्री कर रहा है। पुलिस दल ने छापेमारी कर दानिश के पॉकेट से पेइवॉन स्पा प्लस लिखा हुआ आठ पत्ता में 64 कैप्सूल और आरोपित के कपड़ा दुकान पर कपड़ा रखे बोरे में एक गुलाबी रंग के प्लास्टिक में पेइवॉन स्पा प्लस लिखा हुआ 30 पत्ता में 240 कैप्सूल बरामद किया। इस संदर्भ में सिमडेगा थाना (कांड सं0-52/24) एनडीपीएस और आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया गया है।