बैंकॉक। पूर्व विश्व युवा चैंपियन अंकुशिता बोरो (60 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) ने बुधवार रात अपने-अपने भार वर्ग में आसान जीत दर्ज करते हुए दूसरे मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बोरो का मुकाबला एशियाई चैंपियन कजाकिस्तान की रिम्मा वोलोसेन्को से था। लेकिन भारतीय मुक्केबाज को अपने प्रतिद्वंद्वी के कद से कोई फर्क नहीं पड़ा और वह राउंड 1 से ही अपने मुक्कों पर काबू पा गई और पूरे मुकाबले में कभी भी परेशानी में नहीं दिखी और 4-1 से जीत हासिल की।

दिन के आखिरी मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत ने थाईलैंड के पीरापत येसुंगनोएन को 5:0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

इससे पहले दिन में अरुंधति चौधरी ने 66 किलोग्राम वर्ग में अपना अभियान प्यूर्टो रिको की स्टेफनी पिएनेरो के खिलाफ पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन के साथ शुरू किया। उन्होंने पिएनेरो को सर्वसम्मति से 5:0 का फैसला अपने पक्ष में किया।

हालांकि, 92 किग्रा से अधिक भार वर्ग में नरेंद्र बेरवाल का सफर समाप्त हो गया, उन्हें इक्वाडोर के गेरलोन गिलमार कांगो चाला ने शिकस्त दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version