धनबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में ईवीएम कमीशनिंग के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी आदि को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में ईवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट को मतदान के लिए तैयार करने के तरीके के बारे में बताया गया। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट को सील करने तथा वीवीपैट में पावर पैक और पेपर रोल लगाने की भी जानकारी दी गई।
इसके अलावा मॉक पोल करने, मॉक पोल के बाद की प्रक्रिया, कमीशनिंग हॉल के अंदर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जाने, उपयोग के बाद वीवीपैट की स्विच को स्लिप मोड में रखने इत्यादि की जानकारी दी गई। साथ ही कमीशनिंग में लगे सभी कर्मियों को उसके कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।