हजारीबाग। प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में झारखंड अधिविध परिषद दसवीं परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्थान पाने वाले इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया।

राज्यस्तर पर सिर्फ नवें स्थान को छोड़कर प्रथम 10 स्थान पाकर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं ने परचम लहराया है। प्रथम स्थान पर ज्योत्सना ज्योति 99.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान सना संजुरी 98.6 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर करिश्मा कुमारी एवं श्रष्टि सौम्या (98.4 प्रतिशत), चौथे स्थान पर सुप्रिया कुमारी (98.2 प्रतिशत), पांचवें स्थान पर सुकृति कुमारी एवं तनु राज मुक्ति 98 प्रतिशत छठे स्थान पर प्रेरणा तिर्की, सुभांगी सिंह एवं रिया कुमारी 97.8 प्रतिशत, सातवें स्थान पर अंकिता कुमारी एवं सिमरन कुमारी 97.6 प्रतिशत, आठवें स्थान पर कल्पना कुमारी, तनुजा कुमारी कमल एवं पुष्पा कुमारी 97.4 प्रतिशत एवं दसवें स्थान पर सपना रानी, करिश्मा कुमारी एवं शुभ स्वर्ण 97 प्रतिशत हासिल किए हैं।

सम्मान समारोह में आयुक्त के सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग, अवर सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, कोषागार पदाधिकारी हजारीबाग, प्रमंडल कार्यालय के कर्मीगण, छात्राओं के अभिभावाक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version