धनबाद। धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार द्वारा बुधवार को बोकारो स्थित पश्चिम बंगाल राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत मिर्धा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब इसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।

इस दौरान व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने पिंड्राजोरा थाना में तैनात उड़न दस्ता दल (एफएसटी) में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं कर्मी को सभी प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देशित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version