रांची। ग्रामीण इलाकों की हर गतिविधियों से पुलिस को अपडेट रखने वाले चौकीदार.दफादारों के वेतन के लिए राशि आवंटित किया गया है। गृह कारा विभाग द्वारा चौकीदार और दफादारों के वेतन के वित्तीय वर्ष 2024-25 में 129.68 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है। झारखंड में 10 हजार चौकीदारों और 200 दफादार हैं। हर एक चौकीदार एक थाना के तहत 10 गांवों की निगरानी करता है। प्रत्येक चौकीदार को 20 हजार रुपये का वेतन मिलता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version