रांची। सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त सात कर्मियों को विदाई दी गयी। इसमें महेंद्र कुमार पंजाबी, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, डॉ अरबिंद कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, सौमेन रॉय, मनोज कुमार को सम्मान सह विदाई दी गयी। सीसीएल से कुल 81 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, जिसमें आठ अधिकारी और 73 कर्मचारी हैं।
इस अवसर पर निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्रा, निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी हरीश दुहान, निदेशक सतीश कुमार झा, सीवीओ पंकज कुमार ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न दिया। निदेशक वित्त पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि आप सभी की समर्पित भावना के कारण ही कंपनी का विकास और भविष्य सकारात्मक है। कंपनी से जब भी कोई जरूरत पड़े, तो कंपनी-मैनेजमेंट आपके साथ रहेगा।
निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य और वित्तीय अनुशासन पर विशेष ध्यान दें, जिससे कि दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़े। वर्षों से समर्पण, कड़ी मेहनत और कंपनी के प्रति समर्पित भावना से कंपनी को लाभ मिला है। इसके कारण सीसीएल अपना लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गयी। वीडियो में कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को साझा किया है। कार्यक्रम में रेखा पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।