रांची। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में अक्षय तृतीया पर विशेष उत्सव मनाया गया। सभी देव-देवताओं को पोशाक पहना कर कोलकाता से मंगाये गये फूलों से शृंगार किया गया। फलों का भोग लगाया गया। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्य ने गर्भग्रहों के सजावट के पहले खाटू नरेश को गंगाजल, शहद, गुड़, चीनी, गुलाब, फूल, दूध आदि से महास्नान करा कर इत्र से मसाज किया गया।

खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार खाटू मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने सर्वप्रथम प्राकृतिक पंखा डोला कर ठाकुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, साकेत ढानढनिया, प्रकाश मोदी, अंकित सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 11 मई को संध्या पांच बजे से श्याम भंडारा का आयोजन होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version