कोडरमा। कोडरमा स्थित द आई स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में प्ले ग्रुप से केजी के बच्चों के बीच ऑनलाइन मदर्स डे कार्ड मेकिंग और टियरिंग एण्ड पेस्ट प्रतियोगिता हुई।
प्रतियोगिता में बच्चों ने कलात्मक व रचनात्मक प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न प्रकार के कागज से घर, फूल, छाता आदि विभिन्न सुंदर व आकर्षक डिजाइनों को बनाया। इसके साथ मां के प्रति प्यार दर्शाते हुए सुंदर कार्ड भी बनाए। इसमें अदिति सिन्हा, दिव्यांश, परी वर्मा, अनिक्या दीप, वाणी पंडित, सूर्यांश कुमार, अपूर्वी बरनवाल, अर्णव कृष्ण, अभिवन कुमार, वैभव कुमार, ऋषित राज ने क्रिएटिविटी दिखाए।
बच्चों के लिए ऑनलाइन कविता पाठ का आयोजन हुआ। बच्चों ने रोचक व प्रेरणादायक कविताओं को प्रस्तुत किया। दुर्गेश गंझू, विधि सेठ, रुद्र, सेल्विन केरकेट्टा, तक्ष, एकाघरा, वैभव, तृषिका, लक्ष्मी, गोलू, सारांश, काव्या, मिहिर की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। विद्यालय की निदेशक मधु कुमारी ने ऑनलाइन क्रिएटिविटी, बच्चों की सहभागिता और रचनात्मकता व कलात्मक प्रतिभा की सराहना की। ऑनलाइन क्रिया-कलाप विद्यालय की एडमिन श्रुति राय, टीचर सपना एवं स्वाति की देख-रेख में हुए।