पूर्वी सिंहभूम। भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंक के गढ़ माने जाने वाले पीओके और पाकिस्तान स्थित नौ ट्रेनिंग केंद्रों को ध्वस्त करने की वीरता पर जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में बुधवार को तिरंगा फहराया और सेना को नमन किया।
जमशेदपुर में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में वकीलों ने न्यायालय परिसर में एकत्र होकर भारत माता की जय, जय हिंद सेना और वंदे मातरम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सेना की इस कार्रवाई से भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा और मातृशक्ति के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं। अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अब वह अपनी हरकतों से बाज आए, अन्यथा उसकी भौगोलिक सीमा बदल दी जाएगी। पूर्व लोक अभियोजन पदाधिकारी सुशील कुमार जायसवाल, देवेंद्र सिंह, त्रिलोकीनाथ ओझा, बबीता जैन, मोहम्मद कासिम सहित कई अधिवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेना को कोटि-कोटि प्रणाम किया।