रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीएसइ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि सीबीएसइ बारहवीं और दसवीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार।
सीएम ने आगे लिखा कि परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत करते रहें। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो यही कामना करता हूं। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं और जोहार करता हूं।