बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर तो अपने डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन उनकी छोटी बेटी खुशी लाइम लाइट से काफी दूर रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनकी छोटी बेटी खुशी ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। ये सब तो आप जानते ही हैं कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अपना शो ‘डांस प्लस 3’ लेकर आ रहे हैं, जिसके ऑडिशन शुरू हो चुके हैं।
खुशी ने इसी शो के लिए अपना ऑडिशन दिया। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक खुशी ने ना सिर्फ ऑडिशन दिया बल्कि वो तो टॉप 35 में सेलेक्ट भी हो गई हैं। खबरों की मानें तो इस दौरान खुशी को कोई पहचान नहीं पाया और ना ही उन्होंने खुद किसी को अपनी पहचान बताई। खुशी अपनी मेहनत से इस शो में आना चाहती थी ना कि अपने मम्मी-पापा का नाम यूज करके।
लेकिन जैसे ही वो टॉप 35 में पहुंच कर रेमो के पास पहुंची तो तब लोगों को लगा कि ये तो श्रीदेवी की बेटी हैं। वैसे अभी तक इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि खुशी टीवी पर नजर आएंगी या नहीं।
क्या! कपिल के सेट पर फिर हई बहस, भारती ने कैंसल की शूटिंग
बता दें कि कुछ दिनों पहले खुशी के भी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरें आ रही थीं लेकिन श्रीदेवी ने इन खबरों को खंडन करते हुए बताया था कि अभी खुशी इन सबके लिए तैयार नहीं है।
वैसे जाह्नवी के बारे में बात करें तो ऐसी खबरें हैं कि वो करण जौहर की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी नजर आ सकते हैं। ईशान के बारे में बात करें तो वो फिलहाल ईरानी डायरेक्टर माजिद माजिद की फिल्म बियोन्ड द क्लाउड्स की शूटिंग में बिजी हैं।