नई दिल्ली , दिल्ली में टिड्डियों के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार के मंत्री गोपाल राय ने आपात बैठक बुलाई है। बैठक में विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, डायरेक्टर एग्रीकल्चर, सभी 11 जिलों के जिला मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे। बैठक के बाद सरकार एडवाइजरी जारी करेगी। वहीं इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में भी टिड्डी दल का खतरा मंडरा रहा है।
टिड्डी दल के घुसने की संभावना को लेकर नोएडा में 4 टीम गठित की गई हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, दौलताबाग फ्लाईओवर पर टिड्डियों का दल मंडरा रहा है। फसलों के ऊपर टिड्डी दलों को मंडराते देखकर किसान परेशान हैं और उन्हें भगाने की कोशिशों में जुटे हैं। शनिवार को टिड्डियों का दल शहरी इलाकों में भी पहुंच गया है। किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं। टिड्डी दलों के लगातार हमले से किसान परेशान हैं।
टिड्डी दलों के हमले को लेकर जिला प्रशासन ने कोई एडवाइजरी नहीं जारी की है।
राजेंद्र पार्क, सेक्टर-5, सूरत नगर, धनवापुर, पालम और मारुति कंपनी के एरिया में भी लाखों की संख्या में टिड्डी दलों ने धावा बोला है।
दिल्ली से सटे सोनीपत जिले के किसानों को डिप्टी कमिश्नर ने अलर्ट कर दिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि ओचंडी बॉर्डर के पास खरखौदा में टिड्डी दल पहुंच सकता है। फिर खरखौदा से टिड्डी दल सोनीपत में शाम तक पहुंच सकता है। ऐसे में उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे तेज आवाज करने वाले सभी यंत्र और सामान तैयार रखें।