मुंबई। मेटल जैसे एल्युमीनियम, कॉपर और जिंक आदि बेसिक मेटल के खनन करने वाली वेदांता लि कंपनी को अपने शेयरों को स्टॉक मार्केट से डिलिस्र्ट करने को अपने शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इस डीलिस्ट के लिए 87.50 रुपये की कीमत तय की है जो मौजूदा मार्किट कीमत 110 रुपए से 21 प्रतिशत कम है। साथ ही यह ऑफ़र कीमत वित्तीय वर्ष 2020 की बुक वेल्यू का 41 प्रतिशत डिस्काउंट है ।
अनिल अग्रवाल द्वारा प्रमोट इस कंपनी के शेयरों की डीलिस्टिंग के शेयरों की कीमत पिछले 52 सप्ताह
में 200 रुपये के आसपास रही है ।
ऑफ़र कीमत के बहुत कम होने के कारण शेयरधारक खुश नहीं है। लेकिन यह भी सही है कि पिछले 52 सप्ताह में वेदांता के शेयरों की कीमत 60 रुपये तक गिर गई थी । शेयरधारकों का मानना है कि बाय बैक कीमत 150 रुपये से अधिक होनी चाहिये ।
वहीं स्टॉक ब्रोकिंग फ़र्म मोतीलाल सिक्यूरिटीज ने इस सब्जेक्ट का विश्लेशण कर बताया है कि ऑफ़र कीमत 114 रुपये होनी चाहिए ।
कंपनी को इस ऑफ़र को कानूनी जामा पहनाने के लिए इस विशेष प्रस्ताव को 84,3 प्रतिशत शेयरधारकों की डाक से मंजूरी मिल चुकी है । अब इस मंजूरी के बाद कंपनी इस ऑफर की कीमत को तय करने के लिए रिवर्स बुक बिल्डिंग प्रक्रिया को शुरु करेगी और इसके बाद ही फाइनल एक्जिट ऑफर कीमत की डिस्कवरी होगी। मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस डिलिस्टिंग को पूरा होने में अभी काफी समय लग जाएगा।