वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को इंफोसिस के अधिकारियों संग नये पोर्टल में ई-फाइलिंग को लेकर आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर समीक्षा बैठक की। सीतारमण के साथ हुई इस बैठक में शामिल इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कहा कि आयकर विभाग के नये पोर्टल में आ रही खामियों को जल्द दूर कर लिया जाएगा।
वित्त मंत्री की इंफोसिस के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में आयकर विभाग के नये पोर्टल में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर बिंदुवार विचार-विमर्श किया गया। आईसीएआई ने बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा कि उसे सीबीडीटी और इंफोसिस ने इस संबंध में मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए जरूरी जानकारी और समर्थन देते रहने को कहा है।
सीतारमण के साथ हुई इस बैठक में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, राजस्व सचिव तरुण बजाज, सीबीडीटी चेयरमैन जगन्नाथ माहपात्र और वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईसीएआई के प्रतिनिधि भी शामिल थे। गौरतलब है कि आयकर विभाग के नये पोर्टल को इंफोसिस ने तैयार किया है।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग का नया पोर्टल 7 जून को लॉन्च किया था। लेकिन उसी दिन से इसमें कई तरह की दिक्कतें सामने आई है। नये पोर्टल में लॉग-इन में समय ज्यादा लग रहा है। आधार सत्यापन के लिए ओटीपी जारी करने में समस्या खड़ी हो रही और पिछले सालों के आयकर रिटर्न भी इसमें उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, आयकर विभाग के मुताबिक नया पोर्टल करदाताओं के अनुकूल बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है। वहीं, आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों ने इस संबंध में लिखित में जानकारी और सुझाव भी दिए हैं।