नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के नये डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना के नये वेरिएंट के कुछ मामले सामने आये हैं लेकिन ये बहुत ज्यादा चिंता का विषय नही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में जो दो कोरोना वैक्सीन यानी कोवैक्सीन और कोविशील्ड इस समय दी जा रही हैं, वो डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ असरदार हैं।
एनसीडीसी के निदेशक डॉ एसके सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले हमारे देश में अभी बहुत कम पाए गये हैं। डेल्टा प्लस वैरिएंट की संख्या पूरे देश में अब तक 48 है। वहीं दुनियाभर में डेल्टा प्लस वेरिएंट 12 देशों में मिल चुका है।
आईसीएमआर महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन कोरोना के अल्फा, बीटा, गामा वेरिएंट के खिलाफ जैसे काम करती हैं, वैसे ही डेल्टा के वेरिएंट के खिलाफ काम करती हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जैसे अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा का टेस्ट हो रहा है, वैसे ही डेल्टा प्लस का टेस्ट हो रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version