रांची। सीसीएल प्रबंधन ने निदेशक तकनीकी (ओ) के टीएस सहित 15 अफसरों का तबादला कर दिया है। एरिया में जीएम रहे एक अफसर को डीटीओ का टीएस बनाया गया है। इसका आदेश 13 जून देर शाम को अधिकारी स्थापना विभाग ने जारी किया।

जारी आदेश के मुताबिक तबादला किए गए सभी अधिकारी माइनिंग संवर्ग के हैं। इसमें सीनियर मैनेजर से लेकर जीएम तक हैं। कई अफसरों का एरिया बदल दिया गया है।

तबादला किए गए अधिकारियों में कन्हैया शंकर गयवाल, अतीश कुमार दिवाकर, राजीव कुमार सिंह, एसी दे, रवीन्द्र नारायण सिंह, मनोज कुमार पांडे, शैलेश प्रसाद, अरविंद कुमार शर्मा, सुशील कुमार सिंह ,सतीश कुमार त्रिवेदी, गोपाल सिंह मीणा, कृष्णा मुरारी, मुनि नाथ सिंह, अंजनी कुमार और भूषण कुमार शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version