रांची। निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के तीन सहयोगियों नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद को इडी कोर्ट ने पांच दिनों तक रिमांड पर भेजा है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद से इडी पांच दिनों तक पूछताछ करेगी।
इडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने सोमवार को इसकी अनुमति दे दी है। इडी की ओर से तीनों आरोपितों को छह दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति अदालत से मांगी गयी, लेकिन अदालत ने पांच दिनों की रिमांड दी। आरोपित नीरज मित्तल की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा और राम प्रकाश भाटिया और तारा चंद की ओर से अधिवक्ता सौरव पांडेय ने विरोध किया, जबकि इडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस करते हुए कहा कि तीनों आरोपितों की मनी लॉन्ड्रिंग में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए इनसे पूछताछ जरूरी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इडी को पांच दिनों की रिमांड की अनुमति दी है। तीनों आरोपितों पर जेल में बंद निलंबित अभियंता प्रमुख वीरेंद्र राम के पैसों के निवेश में सहायता करने का आरोप है।