रांची। जिले की तुपुदाना ओपी पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कारबाईन, दो अपाची बाइक, दो मोबाइल, एक देशी पिस्टल, दो गोली बरामद किया गया है।

आरोपितों में पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुंवर उरांव, महादेव मुंडा, नरेश उरांव, तेतरु उरांव, सुनील खलखो और बिरसा उरांव उर्फ बिरसा तिर्की शामिल हैं। सिटी एसपी शुभांशु जैन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तीन जून को तुपुदाना के हुडिदाग में दो बाइक, पांच मोबाइल और पांच छह हजार रुपये लूट लिया गया था। इस संबंध में रवि तिर्की और जुड़ा मुंडा ने मामला दर्ज करवाया था।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह, अमित कुमार पासवान, एसएसपी क्यूआरटी टीम शामिल थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version