रांची। राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पारा 40 के पार है। लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दूसरी ओर बिजली की लोड शेडिंग ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में बिजली की मांग 370 से 400 मेगावाट के बीच हो रही है, जबकि सामान्य दिनों में यह मांग 350 मेगावाट तक रहती है। ग्रिड और ट्रांसफॉर्मर में बिजली की लोड अधिक होने पर ट्रिपिंग की जा रही है। इससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।

झारखंड बिजली वितरण निगम की मानें तो राजधानी में मांग के अनुरूप बिजली मिल रही है। लेकिन लोड अधिक बढ़ने की वजह से समस्याएं आ रही है। एसएलडीसी की मानें तो राजधानी के ग्रामीण इलाकों में औसतन 15 से 16 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि शहरी इलाके में 18 से 20 घंटे। ऐसे में लोड शेडिंग अधिक होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।

एसएलडीसी रिपोर्ट की मानें तो इंलैंड पावर से मिलने वाली बिजली शुक्रवार से बंद हो गयी। प्लांट में खराबी के कारण बिजली उत्पादन बंद किया गया, जिससे नामकुम ग्रिड पर असर पड़ा और लोड अधिक बढ़ने के कारण बिजली कटौती की गयी। शनिवार सुबह भी कुछ इलाकों में स्थिति ऐसी ही रही, जिसमें लालपुर, कोकर, होटवार, रिम्स, बरियातू समेत कई इलाके शामिल हैं। बिजली की कमी के कारण पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया है।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version