रांची। झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड के विभिन्न दुग्ध प्रसंस्करण इकाई में कार्मिकों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाये गये। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पौधे हमारे कितने काम आते हैं। साथ ही सभी को कम से कम 5 पौधे लगाने की सलाह दी। मेधा डेयरी से संबद्ध सभी दुग्ध उत्पादकों को नि:शुल्क पौधा वितरण की घोषणा की। इस अवसर पर जयदेव विश्वास, पावन कुमार मरवाहा समेत अन्य मौजूद थे।
Related Posts
Add A Comment