रांची। रिम्स निदेशक प्रो राज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी, इलेक्ट्रिकल और रिम्स के इंजीनियरों के साथ बैठक हुई। बैठक में निदेशक ने कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। निदेशक ने स्पष्ट किया है कि उनके ढुलमुल रवैया से रिम्स का कार्य नहीं होगा। उन्होंने अस्पताल परिसर में सिविल और इलेक्ट्रिकल के कचरा को जल्द हटाने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि इससे पहले भी निदेशक ने इस कचरा को हटाने के निर्देश दिये थे, जिसका अनुपालन नहीं होने पर निदेशक ने नाराजगी जतायी है।
निदेशक ने रिम्स के मेन गेट और क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की बिल्डिंग के कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। निदेशक ने मेन गेट को 20 दिनों के अंदर पूरा कर प्रबंधन को सौंपने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ निदेशक के निदेर्शानुसारए चिकित्सा अधीक्षक, उपाधीक्षक, 6 होम गार्ड और 1 सैप के जवान की टीम का गठन किया गया है, जो रोजाना अस्पताल परिसर का भ्रमण करेंगे।
सोमवार के निरीक्षण के दौरान कार्डियोलॉजी विभाग के मेन गेट व आसपास के क्षेत्र में कचरा फेंका हुआ था। साथ ही साफ सफाई संतोषजनक नहीं थी। निदेशक ने सफाई की देखरेख कर रही कंपनी के कांट्रैक्टर को बुलाया। उसके अनुपस्थित होने की वजह से कंपनी के सैनिटरी आॅफिसर और सुपरवाइजर को बुलाया गया और साफ सफाई पर ध्यान देने के सख्त आदेश दिये। निदेशक के बार-बार रिम्स परिसर में साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही गयी है। इसके बावजूद सफाई संतोषप्रद नहीं होने पर निदेशक ने कांट्रैक्टर पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये हैं। निदेशक ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने विभाग के महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद की सूची तैयार रखने के निर्देश दिये हैं।