मीरजापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत त्रिमुहानी स्थित पक्का घाट पर मंगलवार की सुबह एक युवक गंगा स्नान के दौरान डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता के युवक के शव को बरामद किया।

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी माता गली निवासी उज्जवल तिवारी (25) पुत्र चंद्रमा तिवारी अपने घर से सुबह गंगा स्नान के लिए निकला। गंगा स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और वह गंगा में समा गया। घाट पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवक की खोज शुरू की। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बगल के घाट से युवक का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version