नई दिल्ली: संसद में अपनी आवाज बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे अब मंजूर कर लिया गया है, जबकि इससे पहले खबर थी की मायावती का इस्तीफा नामंजूर कर दिया जाएगा, लेकिन इस्तेफी के मंजूरी के लिए मायावती ने इस्तीफे की दूसरी कॉपी भी सौंप दिया जिसके बाद इस्ताफा मंजूर किया गया है।
आपको बता दें कि संसद के उच्च सदन यानी की राज्यसभा में सहारनपुर हिंसा पर बयान देने के दौरान मायावती अपनी आवाज बंद करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे का ऐलान किया था। लेकिन पहले मायावती का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने इस्तीफे की दूसरी कॉपी राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को सौंर दिया, जिन्होंने इसे मंजूर कर लिया।
गौरतलब हो कि मंगलवार को मायावती ने तीन पेज का इस्तीफा भेजा था, लेकिन इसे मंजूर नहीं किया गया था, जिसके बाद आज मायावती ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की और फिर से अपना इस्तीफा सौंपा। मायावती ने अपने इस्तीफे में आरोप लगाते हुए कहा कि वह सहारनपुर दलित हिंसा के मसले पर अपनी बात रखना चाहती थी, लेकिन उन्हें बोलने से रोक दिया गया।
इससे पहले मायावती के इस्तीफे के ऐलान के कुछ देर बाद ही बिहार की सत्ता पर काबिज महागठबंधन की सरकार के सबसे बड़े साझेदार राजद प्रमुख लालू यादव ने मायावती को बड़ा ऑफर देते हुए कहा था कि मायावती सदन में दलितों के लिए आवाज उठाती है, ऐसे में अगर वह फिर से राज्यसभा जाना चाहती हैं तो वह अपनी पार्टी की ओर से उन्हें भेज सकते हैं।