रांची: राज्य में एक और किसान की आत्महत्या पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चिंता जतायी है। उन्होंने मृतक किसान संजय मुंडा के परिजनों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य सरकार एक्शन में आ गयी है। चान्हो इलाके में किसान के सुसाइड के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के सभी डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर आॅफिसर को अपने इलाके के गांवों का फीडबैक लेने का निर्देश दिया है।
सीएम ने उन्हें कृषक मित्र एवं पंचायत स्तर पर कार्य करनेवाले पंचायत स्वयंसेवक सहित सभी कर्मियों से गांव के हालात, किसानों की दशा का फीडबैक प्राप्त करने को कहा है।
इसके अलावा सीएम ने कहा है कि कहीं भी किसी के आर्थिक तनाव में या किसी अन्य किसी कारण से तनाव में आने की सूचना होने पर अंचलाधिकारी के माध्यम से समीक्षा कर तुरंत राहत के रूप में सबसे पहले अनाज पहुंचाया जाये। सीएम ने बीडीओ, सीओ तथा ब्लॉक के सभी अधिकारियों और कर्मियों को पूरे प्रखंड की स्थिति पर नजर रखने का और किसानों की स्थिति का जायजा लेते रहने का आदेश दिया है।