रांची: सवालों की झड़ी लगाने वाले आरके आनंद गुरुवार को खुद सवालों के घेरे में रहे। दरअसल, एसीबी ने खेल घोटाले में आरके आनंद से पूछताछ के लिए तलब किया था। वह सशरीर उपस्थित हुए। इस दौरान एसीबी ने सवालों की झड़ी लगा दी। 28 करोड़ के घोटाले को लेकर 25 सवाल पूछे गये। एक-एक कर उन्होंने सवालों के जवाब दिये।
झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल में 28.38 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच एसीबी कर रही है। घोटाले में नामजद आरोपी एनजीओसी (नेशनल गेम्स आगनाइजिंग कमेटी) के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद हैं।
एसीबी ने तीन घंटे तक पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में खरीदी गयी सामग्री में निर्धारित दर से कई गुणा ज्यादा पैसा खर्च करने का मामला प्रकाश में आया था। इसी मामले की जांच एसीबी कर रही है।
Previous Articleपरिजन को दो लाख मुआवजा अधिकारियों को दिया टास्क
Next Article 2188 वनरक्षियों को सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Related Posts
Add A Comment