रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि सोरेन परिवार भी लालू यादव की राह पर चल रहा है और परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार पर लगे आरोपों का स्पष्ट जवाब देने की बजाये झामुमो राज्य में जातिगत भेदभाव फैलाने की राजनीति कर रहा है। अपनी जमीन खिसकते देख झामुमो आदिवासी और मूलवासी के बीच दरार पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहता है। झामुमो और हेमंत सोरेन को साहू समाज पर टिप्पणी के लिए झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से झामुमो की परेशानी बढ़ गयी है।
झामुमो को अपना वोट बैंक खिसकता नजर आ रहा है। हताशा में हेमंत सोरेन समेत अन्य झामुमो नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो जैसे क्षेत्रीय दल के महासचिव भाजपा जैसे राष्ट्रीय दल के उपाध्यक्ष को छुटभैया नेता बता रहे हैं। उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि छुटभैया कौन है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version