इस्लामाबाद: तमाम अटकलों के बीच पाकिस्तान में पीएम पद की खाली पड़ी कुर्सी पर शाहिद खाकान अब्बासी पाकिस्तान के पीएम चुन लिए गये हैं। अब्बासी अंतरिम पीएम होंगे साथ ही 45 दिन तक वह पाकिस्तान के पीएम पद पर रहेंगे। शुक्रवार को एससी द्वारा योग्य घोषित किये जाने के बाद नवाज़ शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
पाकिस्तान में खाली पड़ी पीएम की कुर्सी को एलकार चली आ रही बहस शनिवार को ख़त्म हो गयी। पाक मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को पाकिस्तान का अंतरिम पीएम बनाया गया है। वहीँ अभी तक कई तरह की अटकलें लगाई जा आरही थीं। जिसमें नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ के पीएम बनने की संभावना थी, साथ ही नवाज़ की पत्नी सहित बेटी मरियम को भी पीएम बनाने की चर्चा चल रही थी। हालाँकि इनमें से कोई भी संसद का सदस्य नहीं था।
जिसके कारण इसका पीएम बनना मुश्लिक ही था। वहीँ आज दिनभर हुई बैठकों के बाद पीएम पद संभालने के लिए शाहिद खाकान अब्बासी को पाकिस्तान का अंतिरम प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है। शाहिद 45 दिन के बाद पीएम पद की कुर्सी छोड़ देंगे, जिसले बाद नवाज़ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ पीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
मालूम हो कि पाकिस्तानी सर्वोच्च अदालत द्वारा शुक्रवार को पनामा पेपर लीक मामले में नवाज़ शरीफ को योग्य घोषित किये जाने के बाद, नवाज़ ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान में पीएम पद की कुर्सी खाली हो गयी थी।