लखनऊ: मुंबई 1993 सीरियल ब्लास्ट का आरोपी आतंकी कदीर अहमद को यूपी पुलिस ने शनिवार को बिजनौर के नजीबाबाद से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस और गुजरात एटीएस के साथ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अहमद को गिरफ्तार किया गया है।
टाडा आरोपी आतंकी कदीर अहमद की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी, कदीर अहमद पर सीरियल ब्लास्ट में हथियार और विस्फोटकों की खेप पहुंचाने में मदद करने का आरोप है। आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यूपी एटीएस आईजी असीम अरुण के हवाले से बताया जा रहा है कि कादीर अहमद मुंबई ब्लास्ट मामले में टाडा का आरोपी है। 1993 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए टाइगर मेमन द्वारा सप्लाय किए गए हथियार और विस्फोटक को शिशिव करने में इस आतंकी का नाम शामील है। इन विस्फोटकों को गुजरात के जामनगर में उतारा गया था।