नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संसद में गैरहाजिर रहने वाले अपने मंत्रियों के प्रति बेहद नाराज नजर आए। वह मंत्रियों के इस रवैये से इस कदर खफा थे कि पार्टी नेताओं से शाम तक गैरहाजिर रहने वाले मंत्रियों की सूची तैयार करने को कह दिया।
संसद में मंगलवार को हुई भारतीय जनता पार्टी की साप्ताहिक संसदीय बैठक में मोदी ने पार्टी नेताओं और खासकर अपने मंत्रियों को सख्त संदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक मोदी रोस्टर में होने के बावजूद संसद में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों को लेकर काफी नाराज थे। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए ऐसे मंत्रियों की सूची तैयार करने के लिए कहा। इस दौरान पीएम ने सांसदों से समाज सेवा से जुड़ने के लिए कहा।