लखनऊ के केजीएमयू में रविवार को हुये 5122 जांच में 193 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव पायी गई है, जिसमें लखनऊ के 112, कन्नौज-18, बाराबंकी-24 संभल-12, हरदोई-14, बहराइच-बरेली-उन्नाव के एक-एक, गोरखपुर-दो, कानपुर-3 तथा मुरादाबाद के पांच कोरोना रोगियों की पुष्टि हुई है।