मलयालम अभिनेता अनिल मुरली का 56 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने मलयालम फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी अभिनय किया था। अभिनेता को 22 जुलाई को केरल के कोच्चि के एस्टर मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लीवर से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा हैं।
अभिनेता-निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त किया है। पृथ्वीराज सुकुमारन ने ट्विटर पर उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा-‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, अनिल मुरली।’
अनिल मुरली के परिवार में उनकी पत्नी सुमा और दो बच्चे आदित्य और अरुंधति हैं। अनिल मुरली ने टीवी शो करने के बाद सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। अनिल मुरली ने अपनी फिल्मी सफर में करीब 200 फिल्मों में काम किया था। उनका जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था। अनिल मुरली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में फिल्म कन्याकुमारीयिल ओरु कविता से की थी। पहली फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अनिल मुरली ने आखिरी फिल्म टोवेना थॉमस में फोरेंसिक कुरियन का किरदार निभाया था।