अजय शर्मा
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी दी गयी है। दो अलग-अलग मेल से यह धमकी दी गयी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने रांची के साइबर थाना में लिखित शिकायत की है। इसके आधार पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं। एफआइआर दर्ज करने के बाद साइबर थाना के अधिकारी इसकी जांच में जुट गये हैं। दोनों मामले का अनुसंधान सीआइडी ने अपने हाथ में ले लिया है। मामला सीएम से जुड़ा है, लिहाजा जांच के लिए सीआइडी ने एक टीम गठित की है, जिसकी अगुवाई साइबर थाना के प्रभारी कर रहे हैं। इन दोनों मामलों में मेल भेजनेवाले एड्रेस की जांच की जा रही है। उसके जरिये धमकी देनेवाले तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल अधिकारी मान रहे हैं कि जिन दो मेल एड्रेस से सीएम को धमकी मिली है, उसका एड्रेस फर्जी हो सकता है। जांच में यह उजागर किया जायेगा कि किस कंप्यूटर या मेल से यह धमकी दी गयी है। जब तक धमकी देनेवाले की शिनाख्त नहीं होगी, वह पकड़ में नहीं आयेगा, तब तक इस मामले पर से पर्दा नहीं उठ पायेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेल में सीएम को जान से मारने की धमकी दी गयी है। कहा गया है कि सुधर जाइये, नहीं तो हम आपको जान से मार देंगे। इस मेल ने सुरक्षाकर्मियों की नींद उड़ा दी है। साइबर थाना और सीआइडी की टीम अति सक्रिय हो गयी है। वह जल्द से जल्द मामले के अंजाम तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम मेल भेजनेवाले लोकेशन को ट्रेस कर चुकी है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है। इधर मेल आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने सीएम आवास का जायजा भी लिया। साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जब भी सीएम कहीं जायें, उन्हें सुरक्षा घेरे में ही रखा जाये।