आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य सरकार को धनबाद के जिला और सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। श्री प्रकाश ने कहा कि कानून व्यवस्था के सवाल पर भाजपा और पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार को कुंभकर्णी निद्रा सोने नहीं देगी और आंदोलन के लिए तैयार रहेगी।
न्यायाधीश की हत्या की सीबीआई जांच कराये सरकार : दीपक प्रकाश
Related Posts
Add A Comment