सिमडेगा में मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की
रांची। सीएम हेमंत सोरेन से कोलेबिरा विधायक विक्सल कोनगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को भेंट की। उनसे सिमडेगा जिले के चहुमुंखी विकास में सहयोग करने की मांग की। इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी समस्याओं को देखते हुए यहां अंबापानी में एक मेडिकल कॉलेज बनवाने की भी मांग की। सीएम ने इसके लिए भरोसा दिलाया।
कोलेबिरा डैम की मरम्मत कराने की मांग
दोनों विधायकों ने सीएम को बताया कि कोलेबिरा डैम काफी जर्जर हो गया है। इस कारण बांध कभी भी टूट सकता है। इसके टूटने से हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन तो बर्बाद होगी ही। साथ ही जान-माल की भी भारी क्षति होगी। सीएम ने जल्द ही डैम की मरम्मत कराने की बात कही।