रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ जिले के व्यवसायी वर्ग में खुशी की लहर है। गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद व्यवसायी वर्ग के लोगों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया और ईडी की कार्रवाई की सराहना की।

शिकायतकर्ता शंभू नंदन कुमार ने पाकुड़ स्थित आवास पर जमकर पटाखे फोड़े और खुशियां मनाई। व्यवसायी शंभू नंदन ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से संथाल परगना ही नहीं, बल्कि झारखंड के व्यवसायी परेशान थे। उनकी गिरफ्तारी से राज्य के व्यवसायी खुश हैं।

शंभू नंदन ने कहा कि पिछले दो साल से न्याय के लिए भटक रहे थे लेकिन ईडी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि व्यवसायी वर्ग में पंकज मिश्रा आतंक का पर्याय बन चुका था। आरोप है कि कारोबारियों से रंगदारी वसूला करता था। पंकज मिश्रा से व्यवसायी में इतना खौफ था कि लोग मुंह मांगा रकम को अदा करते थे और नहीं देने पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करते थे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ईडी की टीम ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ईडी की छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक अवैध खनन घोटाले के मामले सामने आए हैं, जिसके आधार पर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version