रांची। रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में बुधवार तड़के करीब तीन बजे पशु तस्करों ने महिला दारोगा संध्या टोपनो की पिकअप वैन से रौंदकर जान ले ली। एसआई की हत्या के बाद रांची पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी है। कई जगहों पर रांची पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ दबिश बढ़ा दी है। खूंटी जिला के तपकारा और रांची के सिकदरी थाना क्षेत्र में जांच बढ़ा दी गई है।

पशु तस्करों द्वारा तुपुदाना ओपी के महिला एसआई को पिकअप वैन से कुचलने वाला वाहन चालक पुलिस हिरासत में है। हालांकि, वैन में सवार तस्कर फरार हो गया था। पुलिस हिरासत में लिये गये ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि फरार दो तस्कर में एक सिकदरी का रहने वाला है और दूसरा खूंटी जिले के तपकारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो फिलहाल रांची में ही रहता है। दोनों आऱोपित लंबे समय से पशु तस्करी के धंधे से जुड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुंडू के पास अहले सुबह तीन बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन एसआई संध्या टोपनो को रौंदते हुए भाग गया। घटना के बाद पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया। थोड़ी दूर जाकर पिकअप वैन पलट गई। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version