सहरसा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में 14वीं किस्त की राशि जारी की।सम्मान निधि की राशि प्राप्त होने से किसानों के बीच काफी खुशी देखी गई।

किसानों नें कहा कि अभी प्राप्त रुपये से धान रोपने में बहुत ही मददगार होगा।इस पैसे से डीजल खरीद कर खेतों में पानी देंगे। साथ ही अब महाजन के यहां हाथ नहीं पसारना होगा।साथ ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से किसानों को काफी सहूलियत हुई है।

इस अवसर पर महिषी में शिवनाथ चौधरी के राजा बाबू खाद बीज दुकान पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री लक्ष्मीकांत झा के साथ किसानों ने इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में चीना साह,सुधो दास, ब्रह्मदेव दास, नंद कुमार पाठक, संतोष दास, सूरज साह,सरोवर साह, सत्तो लहरी, मुकेश साह, मंजुला देवी एवं नथिया देवी सहित अन्य किसान मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version