अररिया। फारबिसगंज कॉलेज के बीएड विभाग में देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। बीएड विभाग के कला के व्याख्याता राजेश कुमार के बनाए राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पेंटिंग्स पर फूल मालाओं से सुशोभित करते हुए बीएड प्रभाग के छात्र अध्यापक और छात्राध्यापिका ने मिलकर उनके जयंती को मनाया।
मौके पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए राजेश कुमार ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय गणतंत्र के 11वें निर्वाचित राष्ट्रपति थे |भारत के राष्ट्रपति जाने-माने वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात थे | उन्होंने देश के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रमों को डेवलप करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी |इसलिए उन्हे, हमने मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जानते हैं |जयंती मनाने वालों में राजेश कुमार,अंनत शंकर छात्र-छात्राओं में लवली ,रोशनी ,सुप्रिया ,गजाला ,संगीता, खुशबू, रोशनी,पायल ,सोनी ,स्नेहा ,दिव्या ,दिवाकर,प्रीति ,सुमित, अभिषेक,गौरव,सुमन ,शिल्पी,रेशमा ,निरंजन ,तनीषा ,राजकुमार ,आदि उपस्थित थे|