नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में आरजेडी प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम होने पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। आरजेडी के नेताओं पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन्हें रिवर्स रॉबिनहुड बताया है। उन्होंने कहा कि रॉबिनहुड अमीरों को लूटता था और गरीबों का भरण-पोषण करता था। लेकिन रॉबिनहुड के उल्टे अवतार भ्रष्टाचार में लिप्त परिवार गरीबों को लूटता है। उनकी जमीन हासिल करता है और अपनी जेब भरता है। 600 करोड़ रुपये के घोटाले में लिप्त होता है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ दिल्ली के विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 2004-2009 में यूपीए सरकार में लालू यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान बिना किसी विज्ञापन या सार्वजिनक सूचना के नियमों का उल्लंघन कर पसंदीदा लोगों को रेलवे में नियुक्त किया गया। आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले में अभ्यार्थियों ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाजार भाव से काफी कम दर में जमीन बेची थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version