रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में अधिकारियों ने हर संभव हथकंडा अपनाया। लेकिन अब अदालत में उनकी करतूतें उजागर हो रही हैं। सीआइडी जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है। न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश हो रही है। यह पहले से जगजाहिर है कि आजकल सीआइडी कैसा और क्या काम करती है। लेकिन अब तो हाइकोर्ट ने भी मुहर लगा दी है कि सीआइडी का काम ठीक नहीं है।
डीयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की जीत राष्ट्रवाद की जीत : बाबूलाल मरांडी
रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बड़ी जीत पर कहा कि यह राष्ट्रीय विचारधारा की जीत है, मरांडी ने विजयी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के चार पदों में से अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत हासिल करना यह बताता है कि देश की युवा शक्ति राष्ट्रवादी विचारों के साथ खड़ी है।
विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा छात्र संगठन है जो ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र के साथ राष्ट्रीय विचारों को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा परिवार की कल्पना करता है और शिक्षा जगत में सुधार के साथ भारतीयता को बढ़ावा देता है। विद्यार्थी परिषद के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों, सांगठनिक गतिविधियों से छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति बन गयी है। उन्होंने विद्यार्थी परिषद संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों, युवाओं को भी बधाई शुभकामनाएं दीं।