पूर्वी चंपारण। जिले के पीपराकोठी के रामगढ महुआवा गांव के रवि कुमार रजक का चयन रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर हुआ है।रामगढ़ महुअवा गांव के शिक्षक वकील बैठा एवं शांति देवी के पुत्र रवि कुमार रजक ने अपनी मेहनत के बदौलत भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर चयनित हुए है।उनके पिता शिक्षक वकील बैठा बताते हैं कि वह आरंभ से ही काफी मेहनती था। प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हासिल किया। माध्यमिक शिक्षा मंगल सेमिनरी मोतिहारी से प्राप्त किया और इलेक्ट्रॉनिक से डिप्लोमा की पढाई पटना से पूरी करने के बाद वह इस मुकाम पर पहुंचा है।
भाई शशिभूषण कुमार रजक का कहना है कि वह हर समय कुछ नया करने का जज्बा रखता था।इसी जज्बे ने उसे देश की रक्षा एवं सेवा के लिए समर्पित किया है। जिससे मेरा परिवार व समाज गर्व महसूस कर रहा है। उसके सफलता पर बधाई देने वालों में शिक्षक दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, नितेश कुमार, मुकेश कुमार, भगवान बैठा, प्रमोद कुमार रजक व विशाल कुमार के नाम शामिल हैं।