पटना। नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ना चाहती है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा ने उन्हें पैदा किया। भाजपा के कारण वह मुख्यमंत्री बने। हमने उन्हें पांच बार मौका दिया वरना वह भी जानते थे कि उनके साथ शामिल सात पार्टियों की क्या हैसियत थी।

विधानमंडल के मानसून सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंगलवार को सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से डर गये हैं, इसलिए उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वह तेजस्वी से इस्तीफा मांग सके।

विधानमंडल के मानसून सत्र में सभापति के साथ हुई नोंक-झोंक पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभापति ने हमसे कहा कि सदन के अंदर मुर्दाबाद नहीं कह सकते हैं। हमलोगों ने कहा कि यह हमारा अधिकार है, आप जो चाहें कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिंदाबाद और मुर्दाबाद ही होता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version