-मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करें: हेमंत
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रिम्स के ट्रोमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर भर्ती झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने महालाल सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने महालाल सोरेन को चिकित्सा सेवा दे रहे डॉक्टर्स से उनके बेहतर इलाज से संबंधित बातचीत की।

मौके पर मुख्यमंत्री हेमेत सोरेन ने ट्रोमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। इलाजरत सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराये जाने का निर्देश चिकित्सकों को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स प्रबंधन प्रतिबद्धता के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करे।

बता दें कि झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं और बेहतर इलाज के लिए रिम्स के ट्रोमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इलाजरत हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version