रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को हाइकोर्ट द्वारा मिली बेल के खिलाफ इडी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इडी द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर दिया। वहीं कोर्ट ने हाइकोर्ट के इस फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत के बाद सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आयी है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार पर बहुत तरीके के लांछन लगे और मेरा कीमती समय भी इन लोगों ने जाया किया। न्यायालय सर्वोपरि है। यहां अंधकार नहीं होता। लेकिन कुछ समूह ऐसे हैं, जो न्यायालय के समय को बर्बाद करते हैं और बेवजह समाज में काम करनेवाले लोगों की आवाज को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं, अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर रहे हैं। आज न्यायालय के आदेश से ये बात साबित हो गयी।