रांची। भाकपा के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह जिला मंत्री अजय सिंह और राजद के राजेश यादव एवं कांग्रेस के योगेंद्र बेनी ने पुलिस मुख्यालय में झारखंड के नए डीजीपी अनुराग गुप्ता से शनिवार को मुलाकात की। तीनों नेताओं ने डीजीपी को गुलदस्ता भेंट कर डीजीपी बनने पर बधाई दी। साथ ही उनसे आग्रह किया की पूरे राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत और अपराधियों पर नकेल कसे। झारखंड में आपराधिक घटनाओं में सबसे अधिक जमीन विवाद को लेकर है। भू-माफियाओं के कारण होती है। इसलिए जमीन दलालों और भू-माफियाओं को पुलिस संरक्षण न मिले। लोगों को थाने में पहुंचने पर सुरक्षा का अहसास हो। डीजीपी ने आश्वस्त किया की मेरे कार्यकाल में इस तरह की शिकायत नहीं मिलेगी।