रांची। जमीन घोटाले में गिरफ्तार जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कमलेश की रिमांड के लिए सोमवार को इडी की ओर से आग्रह किया जाएगा। बता दें कि कांके में सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में पूछताछ के लिए इडी ने कमलेश को पांच समन भेजा था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुआ। लेकिन छठे समन पर कमलेश शुक्रवार की सुबह 11 बजे हिनू स्थित परिवर्तन नेदेशालय के रांची जोनल ऑफिस पहुंचा। पूछताछ में इडी ने कमलेश से चामा में गैर मजरुआ जमीन के कब्जे, जमीन खरीद-बिक्री में हुए लेनदेन की जानकारी मांगी, लेकिन कमलेश ने इडी के सवालों का जवाब देने से बचता रहा।वहीं इडी द्वारा पुराने मोबाइल फोन के विषय में जब पूछा गया तब भी कमलेश का जवाब संतोषजनक नहीं रहा। लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार रात आठ बजे इडी ने कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि समन को बार-बार नजर अंदाज करने की वजह से इडी ने 21 जून को कमलेश के कांके स्थित फ्लैट में छापा मारा था। छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद और राइफल की 100 गोलियां जब्त की गयी थीं। इडी के अनुरोध पर कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जांच के लिए चामा गांव पहुंची थी इडी , सीओ के मोबाइल में मिले थे महत्वपूर्ण साक्ष्य
कुछ दिनों पूर्व इडी की टीम कांके कमलेश सिंह के जमीन कब्जे मामले की जांच के लिए रांची के चामा गांव पहुंची थी। कई ग्रामीणों ने प्रर्वतन निदेशालय से शिकायत की थी कि उसने बड़ी संख्या में लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा है। इसके बाद जांच एजेंसी उस गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायत का सत्यापन किया फिर वहां पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया। कांके के चामा गांव में जांच के बाद इडी के अंचल कार्यालय पहुंची थी और दस्वावेजों की जांच की थी। इस दौरान सीओ और सीआई के मोबाइल फोन की जांच भी की थी। जहां उन्हें जमीन के मामले में लेन देन का हिसाब मिला। इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version